NIRF Ranking 2020: देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी, IISc, JNU और BHU को मिली जगह

  • Follow Newsd Hindi On  
NIRF Ranking 2020: देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी, IISc, JNU और BHU को मिली जगह

NIRF Ranking 2020: भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साल 2020 के लिए देश के टॉप शिक्षण संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क – NIRF) जारी कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD Minister) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज दोपहर 12.30 बजे एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 (NIRF Ranking) जारी की।

इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों की भी रैंकिंग जारी की गई। इसके लिए खुद डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने सरकार से अनुरोध किया था। इस बार करीब 3700 संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया और करीब 5800 आवेदन एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए सरकार को प्राप्त हुए। यानी कई संस्थानों ने एक से ज्यादा श्रेणियों में आवेदन किया। बताया गया कि इस बार पिछले साल से करीब 20 फीसदी ज्यादा संस्थानों ने रैंकिंग में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।


NIRF India Ranking 2020: ये रहे टॉप संस्थान

ओवरऑल रैंक

आईआईटी मद्रास (IIT Madras)
आईआईएससी बंगलूरु (IISc Bangalore)
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

विश्वविद्यालय

1. आईआईएससी बंगलूरु
2. जेएनयू दिल्ली
3. बीएचयू वाराणसी

इंजीनियरिंग

1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईटी दिल्ली
3. आईआईटी बॉम्बे


मैनेजमेंट

1. आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)
2. आईआईएम बंगलूरु (IIM Bangalore)
3. आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta)

चिकित्सा

1. एम्स नई दिल्ली
2. पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर

डेंटल

1. मॉलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस दिल्ली
2. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, उडुपी
3. डीवाई पाटिल

कानून

1. एनएलयू बंगलूरु
2. एनएलयू दिल्ली
3. एनएलयू हैदराबाद

वास्तुकला (Architecture)

1. आईआईटी खड़गपुर
2. आईआईटी रूड़की
3. एनआईटी कालीकट

कॉलेज

1. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
2. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेंस, नई दिल्ली
3. हिन्दू कॉलेज, नई दिल्ली

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग

29 सितंबर 2015 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत हुई थी। पहली रैंकिंग 2016 में जारी की गई थी। तब से हर साल मंत्रालय ये रैंकिंग जारी करता है।

इसमें हर क्षेत्र के भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न मानकों पर उनकी उत्कृष्टता के आधार पर नेशनल रैंक दी जाती है। टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम (संस्थान के रिजल्ट्स, प्लेसमेंट, आदि), आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी (वैश्विक स्तर पर संस्थान की भागीदारी) और परसेप्शन (संस्थान के बारे में लोगों की अवधारणा) के आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं।


NIRF Rankings 2020 Live updates: HRD मंत्रालय ने जारी की इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)