NIRF Rankings 2019: देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास अव्वल, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
NIRF Rankings 2019: देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास अव्वल, देखें पूरी लिस्ट

केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने सोमवार को नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग 2019 जारी कर दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में एनआईआरएफ रैंकिंग 2019  (NIRF Rankings 2019) जारी की।

रैंकिंग की घोषणा कई श्रेणियों-ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजिनियरिंग, कॉलेज, मैनजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ में की जाती है। कई मानकों के आधार पर एनआईआरएफ की रैंकिंग होती है। जैसे पढ़ने-पढ़ाने का माहौल, अनुसंधान और विकास के लिए सुविधाएं आदि।


एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस साल नवाचार की उपलब्धियों को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टिट्यूशंस (ARIIA 2019) भी जारी की गयी है।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 (NIRF Rankings 2019) के अनुसार देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

  • रैंक 1 : आईआईटी मद्रास
  • रैंक 2 : आईआईटी दिल्ली
  • रैंक 3 : आईआईटी बॉम्बे
  • रैंक 4 : आईआईटी खड़गपुर
  • रैंक 5 : आईआईटी कानपुर
  • रैंक 6 : आईआईटी रूड़की
  • रैंक 7 : आईआईटी गुवाहाटी
  • रैंक 8 : अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • रैंक 9 : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली

पिछले साल मानव संसाधन विकास मंत्री ने 3 अप्रैल, 2018 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2018 जारी की थी। ओवरऑल कैटिगरी में आईआईएससी ने पहली पोजिशन हासिल की थी जबकि इंजिनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मद्रास (आईआईटी-एम) ने पहली पोजिशन हासिल की थी। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) को सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान घोषित किया गया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)