निर्मली-सरायगढ़ रेल खंड जल्द शुरू होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मिथिलांचल क्षेत्र में निर्मली और सरायगढ़ के बीच रेल खंड 87 वर्षो के बाद अब जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

ट्रायल रन के दौरान रविवार को एक रेलवे इंजन निर्मली पहुंचा और अधिकारी कुछ दिनों में भारत रेलवे की सुरक्षा और तकनीकी प्राधिकरण से अनुमति प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।


1934 में मिथिलांचल में भूकंप आने के बाद निर्मली से सरायगढ़ के बीच का रेलवे खंड निलंबित कर दिया गया, जिसने मीटर गेज रेलवे लाइन को नष्ट कर दिया, जो दो स्थानों से जुड़ा था।

निर्मली तक इंजन पहुंचने के बाद, स्थानीय निवासियों ने प्रार्थना का आयोजन किया और पारंपरिक शैली में इसका स्वागत किया।

रेल और सड़क के लिए कोसी महासेतु का निर्माण भी पूरा हो गया है और आम जनता के लिए इसे चालू किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी नदी पर एक रेलवे पुल के निर्माण की आधारशिला रखी और इसे कोसी महासेतु का नाम दिया।


–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)