नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, 29 तक पुलिस हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  
नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, 29 तक पुलिस हिरासत में

लंदन/नई दिल्ली| भारत से फरार होने के 40 महीनों बाद हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया।

अदालत ने जमानत की अर्जी नामंजूर करते हुए मोदी को 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। नीरव मोदी को हॉलबोर्न से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। उसे बुधवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत अर्जी खारिज हो गई और अगली सुनवाई की तिथि 29 मार्च तक के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।


वेस्टमिंस्टर अदालत ने इससे सात दिन पहले मोदी के खिलाफ वारंट जारी किया था। भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह के मद्देनजर यह वारंट जारी किया गया था।

मोदी 2018 में घोटाले के सामने आने से कुछ महीने पहले ही भारत से फरार हो गया था।

इंटरपोल ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के आग्रह पर जुलाई 2018 में नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।


भगोड़े कारोबारी के ठिकानों के बारे में एक रहस्य बना हुआ था, क्योंकि उसे न्यूयॉर्क, हांगकांग और अन्य शहरों में देखा गया था। अपने चाचा मेहुल चोकसी के साथ नीरव मोदी पीएनबी घोटाले में सीबीआई द्वारा जांच शुरू होने से पहले ही भाग गया था।

ईडी ने पिछले वर्ष 24 और 25 मई को दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

कुछ दिन पहले ब्रिटेन के द टेलीग्राफ अखबार ने दावा किया था कि मोदी को लंदन में देखा गया है और वह यहां तीन बेडरूम के एक फ्लैट में रह रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)