निर्वाचन आयोग ने अन्ना द्रमुक के विज्ञापन पर रोक लगाई

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उसे विज्ञापन पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया, जिसे टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है।

 आयोग ने यह प्रतिबंध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आधार पर लगाया।


आयोग ने सभी मीडिया संस्थानों (टीवी चैनलों व प्रिंट) को पत्र जारी कर कहा कि अन्ना द्रमुक का विज्ञापन ‘ओरु कुडुम्बा आटची’ (एक परिवार का शासन) का इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर प्रसारण आरोपों व विरूपित तथ्यों के सत्यापन बिना किया गया।

आयोग ने कहा कि विज्ञापन के वीडियो का प्रसारण तुरंत रोका जाए और यदि आगे इसका प्रसारण जारी रखा गया तो केबल टीवी अधिनियम तथा अन्य कानूनों के तहत कड़ा दंड दिया जाएगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)