निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार कोविड-19 पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने एक बयान में कहा कि पुरुष की 10 मीटर एयर राइफल की रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज दिव्यांश में बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।


टोक्यो ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे।

साई ने कहा है, निशानेबाज और सपोर्ट स्टाफ एक सप्ताह के दिवाली ब्रेक पर थे और 18 नवंबर को सभी ने शिविर में वापसी की। एसओपी के मुताबिक सभी सात दिन के क्वारंटीन में थे।

बयान में आगे कहा गया है, क्वारंटीन के छठे दिन सभी का टेस्ट किया गया। पंवार का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और साई तथा एनएसएफ द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।


–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)