निशानेबाजी : शॉटगन विश्व कप में भाग लेगा 13 सदस्यीय भारतीय दल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की 13 सदस्यीय निशानेबाजी टीम 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे शॉटगन विश्व कप में भाग लेने के लिए मिस्र के काहिरा का दौरा करेगी। कोविड-19 महामारी के बाद से यह पहला आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट होगा।

पुरुष और महिलाओं की स्कीट विश्व कप में 33 देशों के करीब 191 निशानेबाज पदकों पर अपना निशाना लगाएंगे। आठ दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में निशानेबाज 10 स्पर्धाओं में अपनी किस्मत आजमाएंगे।


निशानेबाजों के पास वर्ल्ड रैंकिंग प्वाइंट्स के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा।

भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने टोक्यो ओलंपिक का कोटा पहले ही हासिल कर लिया है और इस टीम में अंगद बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खांगरा शामिल है। महिला स्कीट टीम में गनीमत शेखोन, परीनाज धालीवाल और कृतिकि सिंह शेखावत है।

महिलाओं की स्कीट इवेंट का पहला फाइनल 25 फरवरी को और इसके बाद इसी दिन पुरुषों का स्कीट फाइनल होगा।


स्कीट फाइनल्स विश्व रिकॉर्डधारी बाजवा ने कहा, करीब एक साल बाद यह पहला टूर्नामेंट होगा और ओलंपिक से पहले इसे हम मैच अभ्यास की तरह ले रहे हैं, जोकि लय में लौटने के लिए बेहद जरूरी है।

शॉटगन के मुख्य कोच मानशेर सिंह ने कहा, यह साल का पहला विश्व कप है और लॉकडाउन के बाद इसके काफी महत्व है क्योंकि हमें इससे 2021 कलैंडर की अच्छी शुरुआत मिलेगी।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)