निशानेबाजी विश्व कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला वीजा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के हिस्सा लेने की अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा है कि पाकिस्तान के निशानेबाजों को भारतीय सरकार ने वीजा दे दिया है। एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया ने आईएएनएस से कहा कि मुद्दे को सुलझा लिया गया है। पाकिस्तान के निशानेबाज वशीर और खलील अहमद रैपिड फायर वर्ग में हिस्सा लेंगे।

भाटिया ने आईएएनएस से कहा, “मुझे पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ से फोन आया, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को वीजा मिलने की पुष्टि की है। उनके खिलाड़ियों के टिकट जल्दी बुक हो जाएंगे।”


भारतीय सरकार ने 14 फरवरी से पहले ही उनकी अपील को मंजूरी दे दी थी। 14 फरवरी को ही पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आंतकवादी हमला किया गया था, जिसमें 49 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

इस विश्व कप में टोक्यो ओलम्पिक-2020 के 16 कोटा दांव पर हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)