बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज, मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। दो सप्ताह के बाद हो रही इस बैठक में कई विभागीय मुद्दों पर विचार होगा।
पिछली बैठक में लिए गए फैसले
इससे पहले 21 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कुल 31 एजेंडों पर अपनी मंजूरी दी थी। उन प्रस्तावों में कृषि विभाग, खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई थी। इसके अलावा, परिवहन, राजस्व और भूमि सुधार, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा, और वित्त विभाग से संबंधित कई प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली थी।
नीतीश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (16 अगस्त) को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया था। इसके साथ ही, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना रखा गया था।
विभिन्न विभागों के प्रस्ताव
गृह विभाग के प्रस्ताव के तहत राज्य के विभिन्न जेलों के अस्पताल प्रबंधन के लिए 67 अतिरिक्त पद सृजित करने का निर्णय लिया गया था। वहीं, पटना के सदर अंचल को चार अलग-अलग अंचलों में विभाजित करने का भी फैसला लिया गया था। इन चार अंचलों में पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल और दीदारगंज अंचल शामिल हैं।
इस प्रकार, सरकार ने 21 अगस्त को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई थी। आज की बैठक में भी उम्मीद है कि सरकार कृषि, स्वास्थ्य, श्रम संसाधन और अन्य विभागों से जुड़े नए प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। इसके साथ ही, राज्य के विकास और कल्याण से संबंधित योजनाओं को और मजबूती देने की दिशा में नए कदम उठाए जा सकते हैं।
इस बैठक के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश सरकार किन अहम मुद्दों को प्राथमिकता देती है और राज्य के हित में क्या नए फैसले लिए जाते हैं।