नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, अरुणाचल प्रदेश में JDU के 6 विधायक BJP में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, अरुणाचल प्रदेश में JDU के 6 विधायक BJP में शामिल

राजनीति में दल बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन कोई न कोई नेता अपना दल बदलता रहता है। इसी मामल में अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक बड़ा झटका लगा है। ये झटका उन्हें बिहार के सत्ता में सहयोगी पार्टी भाजपा (BJP) ने दिया है।

खबरों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के छह विधायक बीजेपी ने शामिल हो गए हैं। वहां, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सात विधायक जीतकर आए थे जो और सरकार को अपना समर्थन दे रहे थे। अरुणाचल प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है।


यह खबर शनिवार से पटना में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने से पहले आई है जो नीतीश कुमार के लिए बुरी खबर है। इस बैठक में इन विधायकों का शामिल होना तय माना जा रहा था। उनके रहने का इंतजाम भी कर दिया गया था। लेकिन बीजेपी ने ऐन मौके पर विधायकों को पार्टी में शामिल कर लिया।

हालांकि, इस बात पर जेडीयू के ओर से औपचारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह कदम बीजेपी के साथ संबंधों में खटास ही लेकर आएग। बता दें कि इससे पहले भी नागालैंड में पार्टी के एक मात्र विधायक को तोड़कर वहां के मुख्य मंत्री ने अपने पार्टी में शामिल कराया था।

बीते नवंबर में हुए बिहार चुनावों में बीजेपी ने जेडीयू से ज्यादा सीटें पाई थी। इसके बाद से ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे लेकिन बीजेपी ने पहले ही वादा किया था कि सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और नीतीश कुमार बने भी। लेकिन अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के इस कदम से नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है ये देखने वाली बात होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)