नित्या इलेक्ट्रोकंट्रोल ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिकल सेफ्टी डिवाइस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| भारी उद्योगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में अग्रसर नित्या इलेक्ट्रोकंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड ने प्रगति मैदान में हो रहे ग्रिडटेक 2019 में घरेलू इस्तेमाल के लिए अपने आगामी उत्पादों का प्रदर्शन किया जिनमें एमसीबी, आरसीसीबी, तार, केबल और वितरण बॉक्स शामिल हैं।

एक बयान में बताया गया है कि ये सभी प्रोडक्ट बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद द्वारा लॉन्च किए गए जिनको कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रोकंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड अगले पांच वर्र्षो में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो न केवल रोजगार को बढ़ावा देगा बल्कि स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा।


नित्या इलेक्ट्रोकंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा, “घरों में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को पूरी तरह से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एडवांस तकनीक का उपयोग कर सभी प्रोडक्ट को डिजाइन किया गया है। उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी तरह का केबल ले सकते हैं। तारों को तार खींचने वाली मशीनों के जरिए शुद्ध तांबे से बनाया जाता है, जो बिजली के लीकेज को रोकने और बिजली की बचत करने में मदद करता है। होम केबल्स में लाइट ड्यूटी केबल और बिल्डिंग वायर शामिल हैं जो एकसाथ लिपटी हुई कॉपर की वायर से बनाए जाते हैं। इन वायर और केबल में फ्लेम रिटाडेर्ंट, लो स्मोक और लो हैलोजन इंसुलेशन के गुण होते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)