शादी में न दिया खाना और केक भी मिला थर्मोकॉल का

  • Follow Newsd Hindi On  
शादी में न दिया खाना और केक भी मिला थर्मोकॉल का

लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं प्री-वेडिंग शूट और भी जाने क्या-क्या …
उसी तरह फिलीपीन के मनीला शहर के एक जोड़े ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए पूरे 1,40,000 पेसोस याने भारतीय मुद्रा के हिसाब से 5 लाख रुपये सिर्फ केटरिंग पर खर्च कर दिए यह सोचकर कि मेहमानों को स्वादिष्ट खाना मिल जाये तो सभी खुश हो जायेंगे पर मामला कुछ अलग ही मोड़ ले लिया।

वैसे यह कोई बड़ी खबर नहीं है शादी में लोग खर्चे तो करते ही हैं परन्तु घटना ये हुई कि इस ५ लाख रुपये के केटरिंग पैकेज में शादी का केक और पूरी दावत शमिल थी। पर जब यह नया जोड़ा एक-दूसरे को अंगूठी पहनाने के बाद चाकू से केक काटने लगा उसमें से क्रीम या चॉकलेट के जगह थर्मोकॉल टुकड़ों में बिखर गया और शादी के बाद इस जोड़े को यह भी पता चला कि मेहमानों को खाना तक नहीं दिया गया है तब उन्होंने बाहर से नूडल्स मंगवाकर अतिथियों को खिलाया।
सुनने में तो यह हास्यपद है पर दुल्हन के मुँह से तुरंत यह बात निकल गयी कि “मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन सबसे खराब दिन बना दिया।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)