Pranab Mukherjee health update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, हालत अभी भी नाजुक

  • Follow Newsd Hindi On  
Former President Pranab Mukherjee Passes Away at 84

Pranab Mukherjee health update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की सेहत में आज भी किसी तरह का कोई सुधार नहीं दिख रहा है। वह आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई इस सर्जरी के बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

84 साल के मुखर्जी का कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था। आर्मी अस्पताल का कहना है कि आज सुबह भी पूर्व राष्ट्रपति हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके प्रमुख पैरामीटर अभी भी स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक खास टीम उनके सेहत की निगरानी कर रही है।


आर्मी अस्पताल ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दोपहर 12.07 बजे गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में खून के थक्के का पता चला, इसके लिए एक लाइफ सेविंग सर्जरी की गई थी। इस सर्जरी के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)