Pranab Mukherjee health update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

  • Follow Newsd Hindi On  
No improvement in the condition of former President Pranab Mukherjee, still on ventilator support

Pranab Mukherjee health update: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के स्वास्थ्य में आज भी किसी तरह का कोई सुधार नहीं है, वो अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सोमवार को उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर हैं।

सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल ने जानकारी देतेअपने ताजा मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत कोई बदलाव नहीं दिखा है और उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है। वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और विशेषज्ञों का एक दल उनका इलाज कर रहा है।


प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में क्लॉट था, जिसका 10 अगस्त को आर्मी रिसर्च एंड रेफर अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति जीवित हैं और फिलहाल कृत्रिम तरीके से उनके स्वास्थ्य को स्थिर रखा गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)