नोएडा : अधिकारियों ने किया क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण (मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा) और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल की नई बल्डिंग व गलगोटिया कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

दोनों अधिकारियों ने सोमवार रात औचक निरक्षण के दौरान जिले के इन सेंटरों की साफ-सफाई, खानपान और सुरक्षा की व्यवस्था की गहन पड़ताल की और क्वारंटाइन किए गए लोगों से बात करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, वहीं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।


उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को एसओपी के अनुसार, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण, वाइजर, पीपीई किट, सेनेटाइजर और मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही संस्थानों से बात करके क्वारंटाइन सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी कराने को कहा।

दोनों नोडल अधिकारियों ने हॉटस्पॉट ग्राम सलारपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से बातकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक चीजें, जैसे दूध, फल, सब्जी, दवाई, राशन आदि की निर्बाध आपूर्ति और नियमित साफ-सफाई के बारे में जानकारी व आवश्यक निर्देश दिए गए।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जरूरी वस्तुओं के लिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और लोगों से अपील की कि घरों के अंदर ही रहें तथा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)