नोएडा में 15 अप्रैल तक भर्ती सभी कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, डीएम ने सुनाई खुशखबरी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नोएडा, 10 मई(आईएएनएस)। गौतम बुद्ध नगर(नोएडा) जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेज हुई है। जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जिले में 15 अप्रैल तक भर्जी सभी संक्रमित व्यक्ति ठीक हो गए हैं। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने रविवार को बताया कि ठीक होने वाले 14 और मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

डीएम सुहास एल वाई ने ट्वीट कर बताया, “गौतम बुद्ध नगर में 15 अप्रैल तक जो मरीज भर्ती थे, वह ठीक हो गए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी तरह जो मरीज एक मई तक भर्ती हुए हैं, उसमें 90 प्रतिशत ठीक हो गए हैं। आज 14 और मरीजों को किया डिस्चार्ज किया गया। हम सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”


बता दें कि नोएडा में रविवार को भी कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 218 हो गई है। हाालांकि आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)