नोएडा में अब नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल सील

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्ध नगर, 8 मई (आईएएनएस)। यहां एक निजी अस्पताल की नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई। इसके बाद एहतियातन संबंधित अस्पताल को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। पता चला है कि, यह नर्स जहां रहती है उस इलाके में कई जगह वह गई है। लिहाजा उन स्थानों को भी जिला प्रशासन ने एहतियातन चिह्न्ति कर लिया है।

जिला प्रशासन के मुताबिक, “गुरुवार को कोरोना संक्रमितों से संबंधित जो आंकड़े सामने आये हैं, उनमें 5 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। इनमें कुछ लोग ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा और नोएडा सेक्टर 137 स्थित फिलीक्स अस्पताल के हैं।”


इन सभी की अनुमानित आयु 22 से 27 साल के बीच है। फिलीक्स अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिली नर्स की उम्र 22 साल, जबकि दूसरा कर्मचारी 20 साल का एक अटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में आई तीन महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तक जिले में 3854 सैंपल इकट्ठे किए गए थे। जबकि अब तक जिले में 202 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जिला प्रशासन को जो 124 रिपोर्ट्स हासिल हुई, उनमें 10 कोरोना पॉजिटिव और 114 में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये थे। इन 10 कोरोना पॉजिटिव में तीन मामले शारदा अस्पताल के हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)