नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अता करने पर पाबंदी से विवाद

  • Follow Newsd Hindi On  

 नोएडा, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| नोएडा में पुलिस की ओर से सेक्टर 58 के अधिकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उनके कर्मचारियों को खुली जगहों पर प्रार्थना करने से मना करने वाले आदेश से मंगलवार को विवाद उत्पन्न हो गया।

  नोटिस में स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर कंपनियां जिम्मेदार होगी।


हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने स्पष्ट किया कि नोटिस किसी ‘धर्म विशेष’ के लिए जारी नहीं किया गया है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि नोटिस में खुली जगहों पर नमाज अता करने वाले मुस्लिमों को निशाना बनाया गया है।

एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि नोएडा में सेक्टर 58 के कम से कम एक दर्जन कंपनियों को संबंधित पुलिस स्टेशन ने नोटिस भेजा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)