नोएडा : सुरक्षा में फिसड्डी 427 बसों, वैनों पर जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्रेटर नोएडा, 11 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली 427 स्कूली बसों और वैनों पर जुर्माना लगाया, वहीं 702 बस चालकों को चेतावनी दी है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्कूली बसों और वैनों में सुरक्षा जांच के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन 11’ अभियान चलाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें स्कूली बसों-वैनों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखे जाने की बहुत सारी शिकायतें मिल रही हैं।”


सुरक्षा मानदंडों पर खरा न उतरने पर बसों और वैन के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “हमने 26,700 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)