नोएल गैलाघेर ने पैनिक अटैक बाद कोकीन छोड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 13 मई (आईएएनएस)। रॉक बैंड ओएसिस के फ्रंटमैन नोएल गैलाघेर का कहना है कि उनके क्रूर पैनिक अटैक ने उन्हें ड्रग्स छोड़ने में मदद की।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मैट मोर्गन के फनी हाउ पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान गैलाघेर ने साझा किया कि उन्होंने अमेरिका में चिकित्सा मदद ली, जिसके बाद उन्होंने सभी बुरी आदतों का त्याग किया।


उन्होंने कहा, “मुझे एक बार अस्पताल में जांच करवानी पड़ी। मनोविकार होना और अस्पताल जाना कैसा हो सकता है, आप इसकी कल्पना कर सकते हैं।”

अमेरिका के गैलाघेर ने अपने अस्पताल के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “वे आपके हावभाव के कारण आपका एक भी शब्द नहीं समझ पाते हैं और आपको लगता है कि आप अपने हिसाब से उन्हें समझा रहे हैं।”

इसके बाद उन्होंने ड्रग का त्याग करने का कारण बताया।


उन्होंने कहा, “मुझे कुछ खतरनाक पैनिक अटैक आया, जिसकी वजह से मुझे यह छोड़ना पड़ा।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)