नॉकस्कूट की दिल्ली-बैंकॉक के बीच सीधी उड़ान 19 दिसंबर से

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| थाईलैंड स्थित सस्ती विमानन कंपनी, नॉकस्कूट ने पहली सीधी उड़ान के लॉन्च के साथ भारत में प्रवेश की घोषणा की है। यह उड़ान 19 दिसंबर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा को जोड़ेगी। कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, नॉकस्कूट सिंगापुर एयरलाइंस की 100 फीसदी स्वामित्व वाले स्कूट और थाईलैंड के नॉक एयर के बीच संयुक्त उपक्रम है। इसने स्पेशल प्रमोशनल वन-वे इकॉनॉमी क्लास के किरायों की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत एयरलाइंस में 7,200 रुपये (99 अमेरिकी डॉलर) में सीट की बुकिंग कराई जा सकती है, जिसमें सभी कर और सरचार्ज शामिल हैं।

बयान के अनुसार, ये स्पेशल प्रमोशनल किराये 19 दिसंबर, 2018 से 30 मार्च, 2019 तक यात्रा के लिए सारत से 31 दिसंबर के बीच उपलब्ध हैं। नई सेवाएं बोइंग-777-300 वाइड-बॉडी, ट्विन-एसल जेट में संचालित की जाएंगी। इस विमान में कुल 415 सीटें हैं। स्कूटबिज क्लास में 24 और इकॉनॉमी क्लास में 391 सीटों के साथ बोइंग-777 अभूतपूर्व एलसीसी लेवल की सुविधा ऑफर करता है।


नॉकस्कूट का मानना है कि सैर-सपाटे और बिजनेस ट्रेवल के लिए दिल्ली और बैंकॉक के बीच उड़ानों की बढ़ती मांग से इस सेवा के शुरू होने से लोगों को सुविधा होगी।

कंपनी के डिप्टी सीओ गियाम मिंग तोह ने कहा, “मुझे 19 दिसंबर, 2018 से नई दिल्ली और बैंकॉक के बीच नॉकस्कूट की पहली उड़ान की घोषणा कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। यह मार्ग दक्षिण एशिया में हमारी पहली सर्विस को दर्शाता है। इससे पहले कंपनी ने जून 2018 में टोक्यो-नारिता और अक्टूबर 2018 में ओसाका-कंसाई के लिए अपनी सेवाएं शुरू की थीं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)