उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन जीवित और ठीक हैं, दक्षिण कोरिया ने दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन जीवित और ठीक हैं, दक्षिण कोरिया ने दी जानकारी

दुनियाभर की मीडिया में कई दिनों से खबरें चल रही थीं कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी के चलते मृत्यु हो गई है। किम जोंग के ब्रेन डेड होने के संबंध अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने भी इस बात की पुष्टि की थी। लेकिन इस बीच मीडिया के सभी दावों को खारिज करने वाली खबर सामने आई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने बताया है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं। कुछ दिन पहले किम की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी। किम अपने दादा के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।

दक्षिण कोरियाई सुरक्षा सलाहकार मून चुंग-इन ने रविवार को सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारी सरकार की स्थिति दृढ़ है। किम जोंग उन जिंदा और पूरी तरह से ठीक हैं।’ सलाहकार ने कहा कि किम 13 अप्रैल से वोनसान में रह रहे हैं। यह एक रिसॉर्ट शहर है जो देश के पूर्व में स्थित है।


उत्तर कोरिया के तानाशाह किम कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे थे जिसके चलते लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई थी। वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले हफ्ते बयान जारी कर कहा था, ‘हमारे पास पुष्टि करने के लिए कुछ भी नहीं है और उत्तर कोरिया के अंदर अभी तक किसी विशेष गतिविधि का पता नहीं चला है।’ वहीं एक रिपोर्ट में रहा जा रहा था कि किम हृदय संबंधी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ठीक हो रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)