उत्तर रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का किया फैसल, UP के इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें

  • Follow Newsd Hindi On  
दिवाली और छठ पूजा पर जाना चाहते हैं घर, तो पता कर लें ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के ये नए नियम

कोरोना (Corona) काल में लॉकडाउन की वजह से रेल यात्रियों को बड़ी दिक्कतें हुई थीं। भारतीय रेल सेवा (Indian Railways) अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है। त्योहार एकदम करीब आ गए हैं। इसी मौके को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने विभिन्न गंतव्यों के लिए कई स्पेशल रेलगाड़ियां (Special Trains) चलाने का फैसला किया है।

इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी होने वाला है। लगभग 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ होते हुए गुजरेंगी।


1- 04998/04997 बठिण्डा– वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्‍पेशल रेलगाड़ी 25.10.2020 से 29.11.2020 तक हर रविवार को बठिण्डा से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी।

वातानुकूलित-3 टियर, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04998/04997 बठिण्डा- वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथ सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

2- 04612/04611 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल. 04612 सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 25.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04611 27.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।


स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

3- 04422/04421 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 3 दिन). 04422 स्पेशल रेलगाड़ी 21.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 8.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में 04421 स्पेशल रेलगाड़ी 22.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को लखनऊ से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

4- 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी- 04924 स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.10.2020 से 26.11.2020 तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04923 स्पेशल रेलगाड़ी 23.10.2020 से 27.11.2020 तक हर शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 04924/04923 स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

5- 04417/04418 पुणे-हज़रत निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 04417 एक्सप्रेस 22.10.2020 से 26.11.2020 तक प्रत्‍येक गुरुवार को पुणे से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। वापसी में 04418 एक्सप्रेस 20.10.2019 से 24.11.2019 तक प्रत्येक मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 09.25 बजे पूणे पहुंचेगी।

ये लोनावाला, कल्याण, वसई रोड़, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।

6- 04090/04089 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन)- 21.10.2020 से 30.11.2020 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 22.10.2020 से 01.12.2020 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेंगी।

ये अलीगढ़ जं, टुंडला जं, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पण्डित दीन दयाल उपाध्‍याय, दिलदार नगर, बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, बिहता, दानापुर, पटना, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

7- 04012/04011 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 02 दिन)- 20.10.2020 से 27.11.2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 21.10.2020 से 28.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जोगबनी से रात्रि 8.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय, दिलदार नगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जं, नौगछिया, कटिहार, पूणिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)