दशहरा-दीपावली को देखते हुए इन 20 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाएगा रेलवे, देखें लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
एयरलाइंस की तर्ज पर तय होगा रेल टिकट का किराया, बढ़ाने के लिए प्राइवेट कंपनियों को नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

पर्व-त्योहार का मौसम नजदीक आते ही रेलवे में रिजर्वेशन टिकट की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। फिलहाल दशहरा और दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में ट्रेनों में टिकट की वेटिंग लिस्ट काफी ज्यादा है। टिकट को लेकर चल रही मारा-मारी की वजह से यात्री अभी से परेशान हैं और छुट्टियों में कहीं आने-जाने से पहले सौ बार सोच रहे हैं। ये सब देखते हुए रेलवे ने 20 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है।

बुकिंग एजेंट ने 1 मिनट में बुक कर डाले 426 कन्फर्म ट्रेन टिकट, RPF ने किया मामला दर्ज

उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक बयान जारी किया जिसके अनुसार दुर्गा पूजा और दीपावली के दौरान बढ़ती भीड़ की वजह से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेनों में एक्स्ट्रा एसी और स्लीपर डिब्बे लगाए जाएंगे। ऐसा होने के बाद वेटिंग लिस्ट पहले के मुकाबले छोटी होगी। साथ ही हर कोच में 72 यात्रियों की सीट कन्फर्म हो सकेगी।


इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी, नई दिल्ली चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- दौराई शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में एक-एक एसी चेयरकार के एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। वहीं नई दिल्ली-जम्मू राजधानी और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी में एसी थर्ड क्लास का कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों में स्लीपर कोच भी बढ़ाए जाएंगे।

दशहरा-दीपावली को देखते हुए इन 20 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाएगा रेलवे, देखें लिस्ट

दशहरा-दीपावली को देखते हुए इन 20 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाएगा रेलवे, देखें लिस्ट


दशहरा-दीपावली को देखते हुए इन 20 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाएगा रेलवे, देखें लिस्ट


बिहार: रेलवे की नई पहल, अब मिथिलांचल के स्टेशनों पर मैथिली में उद्घोषणा

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: हमसफर ट्रेनों से हटा फ्लेक्सी फेयर, लेकिन ये है शर्त

तत्काल टिकट से रेलवे मालामाल: RTI से खुलासा, 4 साल में की 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कमाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)