महज इंसान ही नहीं बिल्ली और कुत्ते जैसे जानवरों को भी हो सकता है Corona, एक स्टडी में मिले चौंकाने वाले सबूत

  • Follow Newsd Hindi On  
महज इंसान ही नहीं बिल्ली और कुत्ते जैसे जानवरों को भी हो सकता है Corona, एक स्टडी में मिले चौंकाने वाले सबूत

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। दुनियां का हर एक इंसान इसको लेकर डरा हुआ है। अब एक नये अध्ययन के अनुसार पता चला है कि, कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से जानवर भी अतिसंवेदनशील हैं।

कोरोना वायरस के प्रति संवेदनशीलता को लेकर दस अलग-अलग प्रजातियों का विश्लेषण इस अध्ययन में किया गया है। अध्ययन के अनुसार यह बात निकल कर सामने आई है कि, मनुष्यों के अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित होने का अधिक खतरा बिल्लियों, कस्तूरी बिलाव और कुत्तों जैसे जानवरों का है।


जर्नल पीएलओएस कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में प्रकाशित इस अध्ययन के निष्कर्षों में यह बात सामने आई है कि, मनुष्यों की तुलना में बतख, चूहों, सूअर और मुर्गियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा कम था या खतरा नहीं पाया गया जबकि बिल्लियों, कस्तूरी बिलाव और कुत्तों में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण का अधिक खतरा देखा गया।

स्पेन के बार्सिलोना में सेंटर फॉर जीनोमिक रेगुलेशन के सह-लेखक लुईस सेरानो ने इस अध्ययन को लेकर कहा कि, वैज्ञानिकों ने बिल्लियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील पाया।

उनका कहना है कि, मनुष्यों के साथ ही बिल्लियों में भी वैसी स्थितियां नहीं पाई गईं जो अन्य जानवरों में मौजूद है। उन्होंने यह भी समझाया कि लोगों के अपने पालतू जानवरों द्वारा संक्रमित होने के कोई ज्ञात मामले क्यों नहीं हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)