अब कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया हुए कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए लोगों को दी आइसोलेट होने की अपील

  • Follow Newsd Hindi On  
Now former Karnataka CM Siddaramaiah became Corona positive

कर्नाटक के  पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया  (Siddaramaiah) भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं। सोमवार देर रात उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद सिद्धारमैया का टेस्ट (COVID-19 Test) हुआ, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं। मेरी अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपने लक्षण देखें और खुद को क्वॉरनटीन कर लें।’


सिद्धारमैया के बेटे यतींदरा ने बताया कि मेरे पिता को सोमवार रात से बुखार था। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि ऐहतिहातन खुद को आइसोलेट कर लें और  साथ ही अपना कोविड टेस्ट करा लें।

इससे पहले कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (Yediyurappa) और उनकी बेटी के कोरोना संक्रमित (Coronavirus) होने के बाद अब उनके छह कर्मचारी कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं।  रविवार को सीएम येरियुरप्पा ने खुद को कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी थी।

इसके बाद उनके कार्यालय के सभी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया था। इस टेस्ट में पाया गया कि उनके 6 कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हैं। येरियुरप्पा देश के दूसरे मुख्यमंत्री हैं जो कोविड-19 संक्रमित हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चैहान भी कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं।


इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।  अमित शाह ने ट्वीट कर जानकाकरी देते हुए बताया था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)