अब Jasleen Bhalla करेंगी कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक, आज से बदल जाएगी Amitabh Bachchan की आवाज वाली कॉलर ट्यून

  • Follow Newsd Hindi On  
अब Jasleen Bhalla करेंगी कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक, आज से बदल जाएगी Amitabh Bachchan की आवाज वाली कॉलर ट्यून

‘नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने परहोने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।’ पिछले कई महीनों से आपके कानों में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज वाली यही कॉलर ट्यून सुनाई देती होगी। अगर आप इससे परेशान हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आपको यह नहीं सुनाई देगी।

बता दें कि आज से आपके मोबाइल की डिफॉल्ट कॉलर ट्यून बदल गई है। कोरोना की कॉलर ट्यून में अब आपको अमिताभ बच्चन की जगह जसलीन भल्ला की आवाज सुनने को मिलेगी। आज यानी 15 जनवरी 2021 शुक्रवार से जब आप किसी को फोन करेंगे तो कोरोना टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनाई देगी। ये नई कॉलर ट्यून हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही होगी। दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ दिनों पहले बिग बी की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसमें कहा गया था कि कहा गया था कि कॉलर ट्यून में असली कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए। ऐसे में अमिताभ बच्चन की आवाज को कोरोना कॉलर ट्यून से हटाया जाए।


कौन हैं Jasleen Bhalla

जसलीन भल्ला ने अपने करियर की शुरूआत खेल पत्रकार के तौर पर की थी। जसलीन पिछले साल मार्च-अप्रैल में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सुर्खियों में आईं थी। उस वक्त डिफॉल्ट कॉलरट्यून में जसलीन की आवाज में संदेश था जिसमें वो कहती थीं किन’कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें…’

जसलीन भल्ला एक जानी-मानी वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। जसलीन पिछले करीब एक दशक से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। जसलीन दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)