Coronavirus Updates: कोरोना के खिलाफ जंग तेज, अब खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों की भी होगी निगरानी

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Updates: कोरोना के खिलाफ जंग तेज, अब खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों की भी होगी निगरानी

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और इसी को देखते हुए लोगों पर तरह-तरह से निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। ऐसी ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के  जौनपुर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को रोकने के लिए  मेडिकल स्टोर संचालकों पर लगाम लगानी शुरू कर दी है। जिसके तहत अब खांसी जुखाम और बुखार जैसी दवाइयों को खरीदने वाले लोगों की भी निगरानी की जाएगी।

मीडिया खबरों के अनुसार, जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जौनपुर में मेडिकल स्टोर (Medical Store) संचालकों से कुछ लोग खांसी, जुकाम और बुखार आदि की दवाइयों को बड़े पैमाने पर खरीदने में जुटे हुए हैं। ऐसे लोगों की निगरानी करने के लिए आज से मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे सभी लोगों के मोबाइल नंबर,नाम और पते अपने यहां रजिस्टर में दर्ज करें जो उनके यहां से खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने में जुटे हुए हैं।


उन्होंने देर शाम तक सूची को औषधि निरीक्षक के समक्ष पेश करने के लिए कहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका परीक्षण कराना संभव हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय को निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का पालन न करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)