एक ही छतरी से चलाएं 2 टीवी, सभी कंपनियां देंगी DTH कनेक्शन की यह सर्विस

  • Follow Newsd Hindi On  
एक ही छतरी से चलाएं 2 टी. वी., सभी कंपनियां देंगी DTH कनेक्शन की यह सर्विस

अगर आपके घर में एक से ज़्यादा  टीवी  हैं और आपको हर  टीवी के लिए अलग- अलग डायरेक्ट टू होम सर्विस (DTH) के कनेक्शंस लेने पड़ते हैं, तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि अब आप एक ही छतरी से 2 टी.वी. चला पायंगे और यही नहीं आपको इस सर्विस में दोनों टी. वी. पर अलग अलग चैनल्स देखने की सुविधा उपलब्ध होगी।

इससे पहले ग्राहकों को दो टी. वी. होने पर दोनों के लिए अलग- अलग कनेक्शंस और छतरी लगवानी पड़ती थी। साथ ही दोनों के रिचार्ज भी अलग अलग करवाने पड़ते थे। लेकिन DTH की इस सर्विस के बाद आपके दूसरे रिचार्ज के पैसे बचेंगे। इस सर्विस में आपको दो कनेक्शन के पैसे नहीं देने होंगे।


जाने कैसे करवाएं कनेक्शन की पूरी प्रोसेस

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको लेना होगा कनेक्शन यह है कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया।

  • इस सर्विस में एक DTH से दो टीवी में अलग-अलग चैनल्स देखने के लिए ग्राहकों को एक एक्स्ट्रा सेटटॉप बॉक्स लेना होगा। क्योंकि एक सेटटॉप बॉक्स से सिर्फ एक TV के चैनल ही चेंज किये जा सकते हैं। ऐसे में दो टीवी के लिए दो सेटटॉप बॉक्स चाहिए होंगे।
  • इसमें ज़रूरी बात ये है कि बॉक्स में LNB IN पोर्ट होता है, लेकिन हमें एक सेटटॉप बॉक्स ऐसा चाहिए इसमें LNB OUT पोर्ट दिया हो। यदि बॉक्स में LNB OUT पोर्ट नहीं है तब टीवी नहीं चलेगा।
  • दो सेटटॉप बॉक्स में एक MPEG-4 और दूसरा MPEG-2 सेटटॉप होना चाहिए। MPG2 सेटटॉप बॉक्स में LNB इन और LNB आउट दोनों पोर्ट होते हैं।
  • DTH की मेन केबल इस सेटटॉप बॉक्स की इन पोर्ट में लगाना है।

इस तरह आप एक ही डिश के कनेक्शन से और एक ही छतरी से दो  टीवी चला पाएंगे। आपको बता दें की ये सर्विस आपको सारी कम्पनीज के DTH कनेक्शंस में उपब्ध होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)