नर्मदा का पानी क्षिप्रा में मिलने से उज्जैन का जलसंकट दूर होगा : शिवराज

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल/उज्जैन, 19 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना के तहत उज्जैनी से क्षिप्रा नदी तक पाईप लाइन के जरिए पानी ले जाने की योजना पूरी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि इससे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को पानी की समस्या से निजात मिलेगा।

 चौहान ने नर्मदा का पानी क्षिप्रा में पाइप लाइन के जरिए लाने को लेकर मंगलवार को संवाददाताओं द्वारा पूछ गए एक सवाल पर कहा, “एक प्रोजेक्ट तो पूरा हुआ है, लेकिन मेरे कई और प्रोजेक्ट हैं। अभी काली सिध और नर्मदा जी को जोड़ना है। नर्मदा जी और पार्वती को जोड़ना है। गंभीर और क्षिप्रा को हम जोड़ चुके हैं, अब इनका शेष काम पूरा हो।”


उन्होंने आगे कहा, “अब सीधे पाइप लाइन से नर्मदा नदी का जल क्षिप्रा नदी में छोड़ा गया है। यह प्रोजेक्ट मैंने इसलिए बनाया था कि उधर भी पानी मिले, इधर भी पानी मिले। प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। इससे महाकाल बाबा की नगरी को जल संकट से निजात मिलेगी और मैं बहुत प्रसन्न हूं।”

ज्ञात हो कि नर्मदा का पानी इंदौर के उज्जैनी से क्षिप्रा नदी के शनि मंदिर तक तक ले जाने के लिए 68 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। दो दिन पूर्व इसका परीक्षण पूरा हुआ है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)