NTA NEET 2019 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर की, ntaneet.nic.in पर देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
NTA NEET 2019 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर की, ntaneet.nic.in पर देखें

NEET 2019 Answer Key: National Testing Agency (NTA) ने रविवार 5 मई को ओडिशा को छोड़कर देश भर में NEET 2019 परीक्षा का आयोजन किया था। ओडिसा में NEET का एग्जाम NTA बाद में आयोजित करेगा। इस साल मेडिकल और डेंटिस कोर्स में एडमिशन के लिए NEET 2019 Exam का आयोजन NTA द्वारा किया गया। अब छात्रों को इस परीक्षा की आंसर की का इंतजार है।

जल्द जारी होगी Answer Key

बता दें, NTA जल्द ही NEET Answer Key जारी करेगा। नीट 2019 परीक्षा की आंसर-की (NEET 2019 Answer Key) ntaneet.nic.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि NTA ने नीट 2019 परीक्षा की आंसर की जारी होने की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि 15 मई या इससे पहले आंसर की जारी कर दी जाएगी।


5 जून को आयेगा रिजल्ट

NTA NEET 2019 Answer Key जारी होने के बाद इसपर आपत्ति मंगाई जाएगी। अगर कोई आपत्ति प्राप्त होती है तो फिर फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 5 जून 2019 को जारी किया जाएगा।

आपत्ति के लिए प्रति सवाल 1 हजार का चार्ज

Answer Key जारी होने के बाद अगर आप Answer Key में किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति जताना चाहते हैं तो आपको प्रति सवाल 1 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। अगर किसी आवेदक की आपत्ति सही पाई जाती है तो एक्सपर्ट उसके आधार पर नया रिजल्ट जारी करेंगे। किसी आवेदक की आपत्ति स्वीकार की गई है या नहीं इसके बारे आवेदक को नहीं बताया जाएगा।

NEET 2019: कर्नाटक में ट्रेन लेट होने से छूटी 500 छात्रों की परीक्षा

NEET 2019: फानी प्रभावित ओडिशा में नीट परीक्षा टली


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)