NTA NEET Result 2019: 5 जून को जारी होगा नीट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
neet-result-2020-live-updates-check-result-online-at-ntaneet-nic-in-result-to-be-out-today

NTA NEET Result 2019: NEET के उम्मीदवारों का इंतजार अब बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी NEET 2019 परीक्षा के नतीजे 5  जून को जारी करेगा। NEET 2019 Result NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (NTA NEET 2019 Result) चेक कर पाएंगे।

गौरतलब है कि NTA ने NEET परीक्षा की आंसर-की पिछले महीने जारी की थी। NTA द्वारा NEET 2019 परीक्षा का आयोजन 5 और 20 मई को किया गया था। NEET परीक्षा में कुल 15,19,375 अभ्‍यर्थ‍ियों ने आवेदन किया था। इसमें से 14,10,754 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।


ऐसे चेक करें NEET Result 2019

  • सबसे पहले ntaneet.nic.in या फिर mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक “NEET Result 2019” पर क्‍ल‍िक करें।
  • अपना NEET रजिस्‍ट्रेशन Id और पासवर्ड एंटर करें।
  • आपका NEET Result 2019 स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
  • अपना रिजल्‍ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें।

NTA NEET Result 2019 के बाद क्‍या

NEET रिजल्‍ट 2019 जारी होने के बाद अंक के आधार पर काउंसलिंग होगी और अंडरग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्‍त होगा। नीट 2019 का परिणाम जारी होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी के होमपेज पर NEET काउंसलिंग 2019 की सूची जारी कर दी जाएगी। साल 2018 में NEET काउंसलिंग का पहला फेज 31 अगस्‍त से 3 सितंबर तक आयोजित किया गया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)