UGC NET, DUET, AIAPGET, ICAR 2020 Exam Dates: एनटीए ने जारी किया विभिन्न परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
NTA released various exam schedule check here

UGC NET, DUET, AIAPGET, ICAR 2020 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) ने विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी कर दिया है। एनटीए के जारी किए गए शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देखा जा सकता है।

इनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संचालित सात परीक्षाओं की जानकारी दी गई है, जिनमें यूजीसी नेट, एआईएपीजीईटी, डीयूईटी 2020, इग्नू ओपन मैट 2020 और इग्नू पीएचडी 2020 भी शामिल हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह परीक्षाएं कई महीने की देरी से शुरू हुई है।


इन सभी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर उपलब्ध है। एग्जाम डेट से 15 दिन पहले इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। एडमिट कार्ड में रोल नंनबर, सेंटर, डेट, शिफ्ट और परीक्षा टाइमिंग अंकित होगा।

जानें क्या है शेड्यूल

– यजीसी नेट June 2020: 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर तक।


-दिल्ली यूनिवर्सिटी Entrance Test, DUET 2020: 6 से 11 सितंबर तक।

-Indian Council of Agricultural Research, ICAR AIEEA: 7 से 8 सितंबर तक।

-इग्नू ओपन MAT 2020: 15 सितंबर।

-ऑल इंडिया आयुष PG Entrance Test 2020: 28 सितंबर।

-इग्नू PhD Entrance Test 2020: 4 अक्टूबर।

-ICAR PhD, Masters degree, JRF/SRS: अभी शेड्यूल तय नहीं।

इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स लंबे समय से एग्जाम आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोरोना की वजह से कई बार इन परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया। एनटीए ने हाल ही में साफ कर दिया था कि नीट यूजी एग्जाम 2020 का आयोजन 13 सितंबर को ही किया जाएगा। इससे पहले 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन परीक्षा भी आयोजित की जानी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)