नवाज शरीफ के दिल का होगा इलाज

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)| लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जल्द ही हृदय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। लंदन स्थित रॉयल ब्रॉम्प्टन हॉस्पिटल के एक सूत्र ने द न्यूज इंटरनेशनल को बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञों ने शरीफ को बताया है कि उन्हें इलाज के लिए भर्ती होना होगा।

सूत्र ने कहा कि पूर्व नेता को सलाह दी गई है कि एक सप्ताह में यह निश्चित हो जाएगा कि उनके हृदय का ऑपरेशन होगा, बाईपास सर्जरी होगी या हृदय स्टेंट होगा।


शरीफ लगभग दो महीनों के लिए लंदन में हैं, क्योंकि उनकी रक्त प्लेटलेट्स अभी भी स्थिर नहीं हो सकी हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री के निजी फिजीशियन अदनान खान ने दो सप्ताह पहले कहा था कि डॉक्टर शरीफ का पूरा मेडिकल इतिहास जांचेंगे।

उनके शरीर में प्लेटलेट्स काउंट कम होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)