नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ी, जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

 लाहौर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक मीडिया रिपोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

  डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर स्थित नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने उन्हें सोमवार रात मेडिकल जांच के लिए सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराने का फैसला किया।


शरीफ के निजी फिजीशियन अदनान खान ने सोमवार को इससे पहले उनकी बिगड़ती सेहत के संबंध में सतर्क करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया था।

खान की चेतावनी के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने भी बयान जारी कर पंजाब सरकार से अपने भाई को बिना किसी विलंब के अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया था।

शाहबाज ने कहा, “सरकार द्वारा दी गई शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबियत बहुत खराब है। यह पीटीआई सरकार का उदासीन रवैया है कि शरीफ की बिगड़ती हालत के बावजूद उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा रहा है।”


पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरीफ की तबियत बहुत खराब है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी दी कि अगर उनके भाई के साथ कुछ गलत हुआ तो वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा, “नवाज शरीफ को इलाज उपलब्ध ना कराकर इमरान खान अपनी अयोग्यता और झूठ छिपा नहीं सकते।”

चौधरी शुगर मिल मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को कोट लखपत जेल से एनएबी की लाहौर स्थित इमारत में भेज दिया गया है। ब्यूरो के पास शुक्रवार तक उनकी रिमांड है।

शरीफ अल-अजीजिया मामले में यहां सात साल कारावास की सजा काट रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)