नवीन पटनायक ने किया टाटा हॉकी अकादमी का उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 13 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को नवल टाटा हॉकी अकादमी का उद्घाटन किया। यह अकादमी एक हाई परफॉर्मेस सेंटर है जो राज्य के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करेगी। अकादमी कलिंगा स्टेडियम में स्थित है।

 मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इस बात से खुश हूं कि आज हाइअर परफॉर्मेस सेंटर का उद्घाटन हुआ है।”


भुवनेश्वर के सुंदरगढ़ और राउरकेला स्थित सरकारी खेल हॉस्टल रिजनल डेवलपमेंटस सेंटर (आरडीसी) में तब्दील होंगे। टाटा ट्रस्ट और टाटा स्टील के एक्सपर्ट आरडीसी के साथ काम करेंगे।

खेल मंत्री तुषारकांती बेहेरा ने कहा कि भुवनेश्वर देश की खेल राजधानी के तौर पर उभर रहा है।

उन्होंने कहा, “इस हार परफॉर्मेस सेंटर की स्थापना से राज्य के युवाओं को आर्टिफिशियल टर्फ पर अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी। इससे इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने में मदद मिलेगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)