नवंबर में 2 फीसदी बढ़ा वाहनों का रजिस्ट्रेशन

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| वाहनों के रजिस्ट्रेशन में बीते महीने नवंबर में पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी का इजाफा हुआ है जो त्योहारी सीजन के बाद भी वाहनों की मांग बने रहने का संकेत देता है।

  फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वाहनों के रजिस्ट्रेशन में नवंबर के दौरान पिछले साल से दो फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, अक्टूबर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी की वृद्धि हुई जोकि बहुधा त्योहारी मांग से प्रेरित थी।


आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन तीन फीसदी जबकि तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन 20 फीसदी बढ़ा है।

यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में एक फीसदी जबकि व्यावसायिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आठ फीसदी की कमी आई है।

एफएडीए के प्रेसीडेंट आशीष हर्षराज काले ने एक बयान में कहा, “नवंबर में थोड़ी सकारात्मक स्थिति रही हालांकि डीलर की इन्वेंटरी दोपहिया और यात्री वाहन केटेगरी में कुल मिलाकर यथावत बनी रही।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)