न्यायमूर्ति कुरैशी को त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति ए.ए. कुरैशी को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति कुरैशी की नियुक्ति के संबंध में अपने 10 मई की अनुशंसा में परिवर्तन किया है। केंद्र ने इससे पहले प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने के लिए कॉलेजियम को दो पत्र भेजे थे। न्यायमूर्ति कुरैशी गुजरात उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने पांच सितंबर को अपने प्रस्ताव (जिसका प्रकाशन 20 सितंबर को हुआ है) में न्यायमूर्ति कुरैशी को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी। हालांकि कॉलेजियम ने अपने पहले के प्रस्ताव में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है।


प्रस्ताव के अनुसार, “दोबारा विचार करने के बाद और 23 अगस्त व 27 अगस्त को भेजे गए दोनों पत्रों को ध्यान में रखते हुए, कॉलेजियम ने अपने 10 मई के अनुशंसा में परिवर्तन किया है, जिसके तहत न्यायमूर्ति ए.ए. कुरैशी को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया जाएगा।”

इससे पहले जब कॉलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वी.के. ताहिलरामनी को मेघालय उच्च न्यायालय भेजने की सिफारिश की थी, जिसपर काफी हो-हल्ला मचा था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा था कि उनका स्थानांतरण वैध आधार पर हुआ है और इन कारणों का खुलासा तब किया जा सकता है, जब ऐसी स्थिति सामने आ जाएगी जहां इसे बताना अत्यंत जरूरी हो जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)