न्यायमूर्ति पंकज मिथल ने जम्मू-कश्मीर/लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 4 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के साझा हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति पंकज मिथल ने सोमवार को अपने पद की शपथ ली। उन्हें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण सामारोह में सिन्हा ने मिथल को उनकी नई नियुक्ति के लिए बधाई दी।


हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने नियुक्ति पत्र का वाचन किया। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन उपराज्यपाल के प्रधान सचिव, नीतीश्वर कुमार ने किया।

मुख्य न्यायाधीश पंकज ने मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल की जगह पर कमान संभाला, क्योंकि गीता मित्तल सेवानिवृत्त हो गई हैं।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल के अलावा, जम्मू-कश्मीर व इलाहाबाद उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश, संसद के सदस्य, उपराज्यपाल के सलाहकार, मुख्य सचिव, प्रशासनिक सचिव, न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी, नगरीय प्रशासन, पुलिस और न्यायमूर्ति मिथल के परिवार के सदस्य व मित्रगण उपस्थित रहे।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)