न्यू कैलेडोनिया में 7.5 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नौमिया (न्यू कैलेडोनिया), 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रशांत महासागरीय द्वीप न्यू कैलेडोनिया का समुद्री क्षेत्र बुधवार को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से हिल उठा। भूकंप के बाद इलाके में जारी की गई सुनामी की चेतावनी को हालांकि हटा दिया गया और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। 2,70,000 की आबादी वाला फ्रांसीसी क्षेत्र न्यू कैलेडोनिया प्रशांत के रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जहां भूकंप के झटके आते रहते हैं।

‘बीबीसी’ के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया के टैडीन से 168 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया।


अमेरिका स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक बयान में कहा, “सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर भूकंप के कारण मंडराया सुनामी का खतरा अब टल गया है।”

वहीं, इससे पहले तटों से 1,000 किलोमीटर के भीतर के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के नागरिक रक्षा और आपात प्रबंधन मंत्रालय ने हालांकि ट्वीट किया था कि देश के तटों पर सुनामी का खतरा नहीं है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)