न्यूजीलैंड : चुनाव नतीजे से पहले अर्डर्न को सरकार गठन की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंग्टन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने रविवार को कहा कि वह आम चुनाव के आधिकारिक नतीजों से पहले अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर एक नई सरकार बनाने की उम्मीद करती हैं, जिसमें उनकी लेबर पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को हुए चुनाव के लिए प्रारंभिक गिनती के परिणामों के अनुसार, लेबर पार्टी ने 49 प्रतिशत वोट हासिल किए, जो कि एक मिश्रित सदस्यीय आनुपातिक मतदान प्रणाली में 120 सदस्यों वाली संसद में 64 सीटों को ट्रांसफर करता है, जबकि विपक्षी नेशनल पार्टी को 27 फीसदी या 35 सीटें मिली है।


रविवार दोपहर ऑकलैंड में मीडिया को संबोधित करते हुए, अर्डर्न ने कहा कि पार्टी गठन को लेकर काम शुरू हो जाएगा और लेबर कॉकस की बैठक सोमवार को होगी।

अर्डर्न ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम अगले दो से तीन सप्ताह के भीतर सरकार बना लेंगे।”

उन्होंने कहा कि हमें स्पष्ट रूप से न्यूजीलैंड की ओर से सरकार के गठन का जनादेश मिला है।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)