न्यूजीलैंड : ज्वालामुखी में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंगटन, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के व्हाइट आईलैंड पर इसी महीने हुए ज्वालामुखी स्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो लोगों के शव बरामद नहीं हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें रविवार रात ऑकलैंड अस्पताल में एक और व्यक्ति की मौत की खबर मिली।


स्थानीय मीडिया के अनुसार, न्यूजीलैंड में चार अस्पतालों में कुल 14 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ज्वालामुखी द्वीप व्हाइट आईलैंड एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)