न्यूजीलैंड के आम चुनाव में जेसिंडा अर्डर्न की शानदार जीत (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंगटन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को देश के आम चुनावों में शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वह दूसरी बार कार्यभार संभालेंगी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अर्डर्न की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी ने 49 प्रतिशत वोट हासिल किया है और 64 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, आंकड़े एकतरफा बहुमत के लिए पर्याप्त है। ऐसा देश में पहली बार होगा।


चुनाव आयोग के अनुसार, विपक्षी सेंटर-राइट नेशनल पार्टी ने वर्तमान में 27 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव में हार मान ली है।

वहीं एसीटी न्यूजीलैंड और ग्रीन पार्टियां 8 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

परिणाम के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अर्डर्न ने कहा, “न्यूजीलैंड ने लगभग 50 वर्षो में लेबर पार्टी को अपना सबसे ज्यादा समर्थन दिखाया है।”


उन्होंने आगे कहा, “हम आपके समर्थन को हल्के में नहीं लेंगे। और मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि हम एक ऐसी पार्टी बनेंगे जो हर न्यूजीलैंडवासी के लिए शासन करेगी।”

–आईएएनएस

एमएनएस/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)