मस्जिदों में गोलीबारी में अब तक 49 की मौत, न्यूजीलैंड की PM अर्डर्न ने कहा, यह घटना देश के इतिहास का काला दिन

  • Follow Newsd Hindi On  
मस्जिदों में गोलीबारी में अब तक 49 की मौत, न्यूजीलैंड की PM अर्डर्न ने कहा, यह घटना देश के इतिहास का काला दिन

क्राइस्टचर्च | न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में बंदूकधारियों ने कम से कम 49 लोगों की हत्या कर दी। हमलावर श्वेत बताए जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन बताया। ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी अल नूर मस्जिद और लिनवुड मस्जिद में हुई।

पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई माने जा रहे एक हमलावर ने मस्जिद में लोगों को गोली मारते समय उसका वीडियो भी बनाया है


उन्होंने कहा कि हमले में शामिल वाहनों में कई इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण लगे हुए थे।

बुश ने कहा, “इससे पता चलता है कि स्थिति गंभीर है।”

वहीं, न्यूजीलैंड का दौरा कर रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस हमले में घटनास्थल से सुरक्षित निकलने में कामयाब रही जो हैग्ले पार्क के पास स्थित मस्जिदों में से एक में शुक्रवार की नमाज के लिए गई थी।


क्रिकेटर तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘पूरी टीम सुरक्षित है वह इस हमले में बच गई।’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने कहा कि टीम के अधिकांश लोग बस से मस्जिद गए थे और जब यह हादसा हुआ तब वे अंदर जाने वाले थे।

इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया जिसे क्राइस्टचर्च में खेला जाना था।

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस भयावह घटना की पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बुश ने यहां मीडिया से कहा, “हमें और लोगों की जानकारी नहीं है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इसमें बड़े पैमाने पर लोग शामिल नहीं हैं।”

प्रशासन ने लोगों से अगले आदेश तक मस्जिदों में न जाने की सलाह दी है। यहां के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

एक व्यक्ति रॉबर्ट वेदरहेड ने ‘न्यूस्टॉक’ को बताया कि उन्होंने अल नूर मस्जिद से भागने वाले लोगों को शरण दी।

उन्होंने बताया कि बंदूकधारी 30 से 40 की उम्र के आसपास का श्वेत व्यक्ति था जो वर्दी पहने हुए था लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह किसकी वर्दी थी।


क्राइस्टचर्च हमले के कारण बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा रद्द

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)