न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी चिंता का विषय नहीं : कास्पेरेक

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 29 फरवरी (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी लेग कास्पेरेक टीम की बल्लेबाजों को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि टीम अब जब अपने अगले मैच में आस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी तो उनकी बल्लेबाज आगे रहकर अपने काम को अंजाम देंगी।

न्यूजीलैंड ने शनिवार को बांग्लादेश को बेशक 17 रनों से हरा दिया, लेकिन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 91 रनों पर ही ढेर हो गई थी। गेंदबाजों ने हालांकि टीम को जीत दिलाई।


मैच के बाद कास्पेरेक ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह (बल्लेबाजी) हमारे लिए चिंता का विषय है। हां, हमारी बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुईं उसे देखकर वह थोड़ी बहुत निराश होंगी, लेकिन अभ्यास में वो लोग गेंद को अच्छे से मार रही हैं और हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास विश्व की नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में एक अच्छी बात यह रही कि हमने जो लाइन पार कर ली जो करनी चाहिए थी।”

कास्पेरेक ने कहा, “आप चाहते हो कि आपके बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में चलें इसलिए उम्मीद है कि सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में वह ऐसा कर सकेंगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)