न्यूजीलैंड में 25 हेल्थ वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

वेलिंगटन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कुल 25 स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फाइजर/बायोएनटेक टीकों को ऑकलैंड क्वारंटीन फेसिलिटी में लगाया गया। टीका लगाने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया गया था।


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सीमा कर्मचारियों का शनिवार को टीकाकरण होगा।

स्वास्थ्य महानिदेशक आशीष ब्लूमफील्ड ने मीडिया को बताया, ऑकलैंड क्वारंटीन फेसिलिटी में आज हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया है।

कोरोना वैक्सीन का पहला जत्था सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंचा।


प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा, हमारे सीमा पर काम करने वाले सफाईकर्मी, नर्स, सुरक्षा कर्मचारी, सीमा शुल्क और सीमा अधिकारी, एयरलाइन कर्मचारी और होटल के कर्मचारियों ने सभी न्यूजीलैंड वासियों को सुरक्षित रखने के लिए अथक परिश्रम किया है। इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले कोरोना टीके की खुराक दी जाएगी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)