न्यूजीलैंड में आयोजित हुआ वार्षिक सांता परेड

  • Follow Newsd Hindi On  

ऑकलैंड, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बारिश के मौसम और कोरोनावायरस महामारी के डर के बीच न्यूजीलैंड के सबसे बड़े सांता परेड का जश्न मनाने के लिए ऑकलैंड में हजारों लोग एकत्र हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1934 में 86 साल पहले शुरू हुआ ऑकलैंड में फार्मर्स सांता परेड, न्यूजीलैंड में परिवारों और बच्चों के लिए क्रिसमस मनाने और गर्मियों के मौसम का आनंद लेने के लिए एक वार्षिक परंपरा बन गई है।


हालांकि परेड के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की गई थी, जिसे देखते हुए कई लोग रविवार को परेड में छतरियों और रेनकोट के साथ तैयार होकर आए।

ऑकलैंड सांता परेड इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गिने चुने क्रिसमस परेड में से एक थी।

न्यूजीलैंड वर्तमान में कोविड-19 के मद्देनजर अलर्ट स्तर पर है, हालांकि यहां सार्वजनिक समारोहों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।


इस समारोह में फेस मास्क की भी आवश्यकता नहीं थी।

न्यूजीलैंड में अब तक कोविड-19 के 2,056 कोरोनावायरस मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)