न्यूयॉर्क के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी, पॉजिटिविटी रेट भी घटी

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 हॉस्पिटलाइजेशन में कमी देखने को मिली। यह 8,527 तक पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह 8,561 था। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने यह घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुओमो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 258,031 कोविड-19 परीक्षणों में से शुक्रवार को राज्य में 16,943 मामले पॉजिटिव निकले। पॉजिटिविटी दर 6.57 प्रतिशत रही जो एक दिन पहले दर्ज 7.72 प्रतिशत के मुकाबले कम है।


उन्होंने कहा कि पिछले दिन 161 की तुलना में शुक्रवार को 188 लोगों की मौत हुई।

गवर्नर ने ट्वीट कर कहा, सोमवार से न्यूयॉर्क राज्य लोगों के अगले समूह (चरण 1 बी) के लिए टीकाकरण शुरू करेगा। इनमें 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, शिक्षाकर्मी, पुलिस दमकलकर्मी, पब्लिक ट्रांजिट वर्कर्स और पब्लिक सेफ्टी वर्कर्स शामिल हैं।

न्यूयॉर्क राज्य ने अब तक 11.2 लाख से अधिक कोरोनोवायरस मामलों की रिपोर्ट की है, जबकि मरने वालों की संख्या 39,041 है, जो कि अमेरिका में सबसे अधिक है।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)