न्यूयॉर्क में 12 दिसंबर के बाद से अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों की संख्या सबसे कम

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 28 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क में शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आए 5,445 मरीजों की अस्पतालों में भर्ती हुई है, जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 5,626 थी। 12 दिसंबर के बाद से यह आंकड़ा अब तक सबसे कम है। यहां के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है।

गवर्नर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, इस बीच शुक्रवार को सात दिनों के आधार पर प्रतिदिन मामलों की औसत संख्या 3.18 फीसदी तक पहुंच गई है, जो गुरुवार को 3.22 से कम है और 26 नवंबर के बाद से सबसे कम है।


इसके साथ ही यह भी कहा कि शुक्रवार को यहां एक दिन के आधार पर सकारात्मकता दर में 2.85 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, जो कि इससे एक दिन पहले 2.82 था।

क्यूमो ने कहा, कोरोनाकाल के दौरान न्यूयॉर्कवासी बेहद दृढ़ बने रहे और इस पर काफी अच्छे से प्रतिक्रिया भी दी और चूंकि अब हम राज्यभर में सभी का टीकाकरण करवा रहे हैं इसलिए हमें अभी और दृढ़ बने रहने की जरूरत है।

–आईएएनएस


एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)