न्यूयॉर्क में चर्च के बाहर शूटिंग करने वाला बंदूकधारी मारा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क शहर के एक प्रसिद्ध गिरजाघर के बाहर क्रिसमस संगीत कार्यक्रम के लिए जुटे लोगों की भीड़ के पास फायरिंग करने वाले बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यह घटना 112 वीं स्ट्रीट और एम्सटर्डम एवेन्यू के कोने पर सेंट जॉन द डिवाइन के कैथ्रेडल के बाहर हुई। मौके पर मौजूद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के 2 अधिकारियों और 1 हवलदार ने बंदूकधारी के सिर पर गोलियां दागीं।


मैनहट्टन के काउंसिलमैन मार्क लेविन ने ट्वीट कर कहा, भावनात्मक रूप से परेशान दिख रहे बंदूकधारी ने चर्च में एक मचान पर चढ़कर हवा में अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वह चिल्ला रहा था कि वह मारा जाना चाहता है। पुलिस जल्दी वहां पहुंची और संदिग्ध को गोली मार दी गई।

स्थानीय मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि बंदूकधारी की उम्र 50 के करीब थी। गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में सेंट ल्यूक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना में किसी अन्य के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)